कुण्डवा चैनपुर किरोड़ी (घुमंतु बंजारा समाज) समाज के लोगों व घोड़ासहन थाना क्षेत्र के सिंगरहिया गांव के लोगों के बीच  जमकर मारपीट हुई। विवाद की शुरूआत सिंगरहिया गांव के एक युवक की बाइक से एक बच्चे को ठोकर लगने से हुई। ठोकर लगने के बाद कथित रूप से किरोड़ियों ने युवक को पकड़कर जमकर पीट दिया। जिसके बाद दोनों तरफ से जमावड़ा होना शुरू हो गया। इसी बीच सिंगरहिया जा रहे एक बारात को भी किरोड़ी ने रोक कर कथित रूप से पत्थरबाजी कर दी। कुण्डवा चैनपुर पुलिस को रात 8 बजे के करीब सूचना मिली कि दो पक्षों के बीच मारपीट हो रही है। गश्ती पर निकले सअनि सुनील कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। सुनील सिंह व पुलिस बल ने लोगों को समझाया तो सिंगरहिया के लोग पीछे हटकर गांव में चले गये। परन्तु किरोडियों का गुस्सा पुलिस को देखकर और भड़क गया। किरोड़ियों ने पारंपारिक हथियारों से पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। करोड़ियों ने पुलिस टीम में शामिल सिपाही सुमन कुमार के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। सिपाही के सिर पर रड मारकर सिर फोड़ दिया। वहीं पीठ में बरछी भोंक कर घायल कर दिया।