मौसम का मिजाज अचानक बदलने से जिले में हल्की बारिश हुई। रविवार सुबह जिले के विभिन्न हिस्सों में बारिश हुई। बारिश के साथ मौसम खुशगवार होने से गर्मी से लोगों को काफी सकून मिला। बारिश से आम व लीची के फलों को लाभ हुआ है। अगले दिनों में बारिश होने की संभावना से गर्मी से और राहत की उम्मीद है। मौसम में बदलाव से आसमान में दिनभर बादल छाए रहे। जगह जगह रुक रुककर बूंदा बांदी होती रही। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में 3 मई तक बारिश की संभावना जताई है।ओलावृष्टि भी एक दो जगह हो सकती है। बारिश के मौसम में घरों से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी जारी की गई है। बारिश के समय पेड़ के नीचे नहीं छिपने की वार्निंग दी गई है। बिजली के खंभों से दूर रहने को लेकर सावधान किया गया है। किसानों को बारिश के मौसम में खेती कार्य के लिए बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गयी है। मौसम वैज्ञानिक डॉ नेहा पारीक ने बताया कि तीन मई तक हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। इस दौरान एक दो स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है।