लखौरा नरकटिया रोड में गांधी चौक के पास बदमाशों ने शुक्रवार को दिनदहाड़े पीएनबी के सीएसपी से करीब 1.60 लाख रुपये लूट लिए। बदमाश दो लैपटॉप, दो मोबाइल व एक छोटा मोबाइल भी लूट गये। घटना करीब 12.50 बजे की बतायी जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। वहीं, मुफ्फसिल इंस्पेक्टर नेयाज अहमद ने लखौरा थाना पहुंचकर घटना की जानकारी ली। सीएसपी संचालक गुड्डू कुमार ने बताया कि वह सेंटर पर फॉर्म भर रहा था। उनका भतीजा रोशन फोटो कॉपी कर रहा था। तभी काले रंग की अपाची बाइक से तीन बदमाश आ धमके। एक बदमाश बाइक को चालू कर उसी पर बैठा था। दो बदमाश सीएसपी के गेट के अंदर घुस गये। बदमाशों ने बोला कि उसे यहां खाता खोलना है। तब उन्होंने उससे आधार कार्ड व फोटो लाने के बारे में पूछा। सीएसपी संचालक ने कहा कि खाता खुल जायेगा। तबतक दोनों बदमाशों ने कमर से पिस्टल निकालकर तान दी। इस दौरान एक बदमाश उसके सिर पर पिस्टल सटा कर बोला कि रुपये लाओ। दूसरे बदमाशों ने रुपये, लैपटॉप व मोबाइल लूट लिये। लूटपाट के दौरान बदमाशों ने सेंटर पर बाहर से किल्ली लगा दी थी। बदमाश लूटपाट के बाद बाइक पर बैठकर लखौरा मोतिहारी मुख्य पथ पर दक्षिण दिशा की ओर भाग गये। इस बाबत थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि घटना की सघन जांच की जा रही है। आवेदन अभी नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर केस दर्ज होगा।