शिक्षा विभाग के द्वारा जारी निर्देश के आलोक में अरेराज के लगभग एक सौ सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी (पीटीएम) का आयोजन प्रधान शिक्षकों द्वारा किया गया। नए अकादमिक सत्र 23-24 में नामांकित वर्ग एक दो व तीन के छात्रों का विद्यालय परिवार की ओर से गोष्ठी में आए अभिभावकों की उपस्थिति में विद्यालय परिवार की ओर से अभिनन्दन किया गया। अभिभावकों को विद्यालय परिसर का परिभ्रमण कराया गया तथा उनके महत्वपूर्ण सुझाव भी साझा किए गए। राजकीय मध्य विद्यालय जितवारपुर में आयोजित शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए एसडीओ संजीव कुमार ने कहा कि हमारे बच्चे देश के कर्णधार हैं जिनको शिक्षित कर सफल नागरिक बनाने का महत्वपूर्ण दायित्व शिक्षकों के कंधों पर है। ऐसे में यदि सभी शिक्षक ईमानदारी पूर्वक अपने दायित्व का निर्माण कर बच्चों के भविष्य को संवारने में अपना भरपूर योगदान दें । इससे हमारा समाज शिक्षित हो जायेगा। एसडीओ श्रीकुमार ने अपने पड़ोस के अनामांकित बच्चो का भी विद्यालय में नामांकन कराने के लिए अभिभावकों का आह्वान किया।