भारत नेपाल सीमा पर डकैती की घटनाएं बढ़ने के बाद जहरीली शराब कांड में निलंबित थानेदारों का निलंबन वापस लेते हुए एसपी ने सभी को डकैती निरोधक दल में शामिल किया है। इस दल की रात में ड्यूटी लगाई गई है और दल के सदस्य ग्राम रक्षा दल के सदस्यों के साथ मिलकर सीमा क्षेत्र के पांच थाना क्षेत्रों में डकैती की घटनाएं रोकने व डकैतों को गिरफ्तार करने का काम करेंगे। हरसिद्धि थानेदार ज्वाला सिंह, पहाड़पुर थानेदार अभिनव दुबे, रघुनाथपुर थानेदार मुकेश कुमार व सुगौली के थानेदार अखिलेश मिश्र जहरीली शराब मामले में निलंबित किए गये थे। चारों को एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने निलंबनमुक्त कर दिया। इनकी रात में विशेष ड्यूटी रहेगी। तुरकौलिया के मिथिलेश यादव भी जहरीली शराब कांड में निलंबित किये गये थे लेकिन उनका अभी निलंबन बरकरार है। मालूम हो कि जहरीली शराब कांड में अब तक 47 लोगों की मौत हो चुकी है। चम्पारण रेंज के डीआईजी जयंतकांत के नेतृत्व में बैठक कर डकैती निरोधक पांच दलों का गठन किया गया है। दल के सदस्य सीमाई इलाकों में लूट व डकैती की घटनाओं में शामिल बदमाशों की खोज में छापेमारी करेंगे। डकैती निरोधक दल घोड़ासहन, महुआवा, आदापुर, कुंडवाचैनपुर व रक्सौल थानों में कैंप करेंगे। ग्राम रक्षा दल के सम्पर्क में रहकर संदिग्ध लोगों से पूछताछ करेंगे। हर दिन की छापेमारी रिपोर्ट जिला मुख्यालय भेजेंगे। ग्राम रक्षा दल गांवों में घूमकर संदिग्ध लोगों की पहचान कर निरोधक दल को देगा। सीमा क्षेत्र के घोड़ासहन, भेलाही व रक्सौल के इलाके में डकैतों ने आतंक मचा रखा है। छह दिनों के अंदर पांच डकैती की घटनाओं को अंजाम देकर एक करोड़ अड़तीस लाख नगद व आभूषण डकैतों ने लूट लिये