संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर ने समतामूलक समाज का सपना देखा था जो उन्हें रात में सोने नहीं देता था और हमें अमूल्य संविधान देकर उसे पूरा भी किया। हमें भी वैसे ही सपने देखने की जरूरत है, जो आपके आंखों की नींद उड़ा दे,तभी हम सशक्त समाज का निर्माण कर सकते हैं। उक्त बातें बिहार सरकार के विधि मंत्री डॉ.शमीम अहमद ने गुरुवार को लतिहनवा कॉलेज स्थित अम्बेडकर जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कही। डॉ.अहमद ने छौड़ादानों हाई स्कूल परिसर में कल्याण छात्रावास,प्रखंड मुख्यालय में बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा व अम्बेडकर पुस्तकालय का यथाशीघ्र निर्माण कराने की घोषणा करते हुए समाज को नशामुक्त बनाने का आह्वान किया। पूर्व मंत्री श्यामबिहारी प्रसाद ने बाबा साहेब को विश्व ज्ञान के प्रतीक बताते हुए कहा कि बाबा साहेब एक महान दार्शनिक, शिक्षाविद,बैरिस्टर और महान विद्वान थे। अम्बेडकर ज्ञान मंच के संस्थापक मुनेश राम ने अभिवंचित वर्ग के लोगों विशेषकर महिलाओं और बच्चियों का आह्वान करते हुए कहा कि सामाजिक बदलाव के लिए शिक्षायुक्त और नशामुक्त समाज बनाने की जरूरत है। कार्यक्रम से पहले मंत्री डॉ.शमीम अहमद,पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद आदि लोग मौजूद थे।