सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने (अस्पताल पहुंचाने) वाले व्यक्ति को अब 10 दस हजार रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी। परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने बुधवार को बिहार सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में यह एलान किया। अभी इसके लिए पांच हजार रुपये मिलते हैं। परिवहन मंत्री ने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायलों को समय पर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा दिया जाय तो काफी हद तक उनकी जान बचाई जा सकती है। आवश्यकता है कि लोग घायलों की मदद करने के लिए आगे आएं। मुख्य सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित बैठक में सड़क सुरक्षा के लिए बिहार सड़क सुरक्षा परिषद एवं विभिन्न विभागों (गृह विभाग, परिवहन, पथ निर्माण, ग्रामीण कार्य, एनएचएआई, स्वास्थ्य, नगर एवं आवास, शिक्षा विभाग) द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में परिवहन सचिव पंकज कुमार पाल ने बताया कि अब तक कुल 919 गुड सेमेरिटन (घायलों की मदद करने वाले व्यक्ति) को 15 अगस्त और 26 जनवरी सहित विभिन्न अवसरों पर सम्मानित किया गया है।