पूर्वी चंपारण शराब कांड में वांछित अभियुक्त कृष्णा साह को पुलिस ने रक्सौल से सोमवार रात गिरफ्तार कर लिया। उज्जैन लोहियार पंचायत के कृष्णा साह पर आरोप है कि उसने तुरकौलिया के जयसिंहपुर से जहरीली शराब लाकर हरसिद्धि क्षेत्र में सप्लाई की थी। एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि रक्सौल से आदापुर जाने वाले रोड से उसे गिरफ्तार किया गया है। वह पूर्व में भी शराब मामले में दो बार जेल जा चुका है। इस संबंध में हरसिद्धि थाने में दो एफआईआर दर्ज हैं। इस बीच, पुलिस गिरफ्तार शराब तस्कर की निशानदेही पर सरगना को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। ज्ञात हो कि शराब पीने के बाद सिर्फ हरसिद्धि में 13 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि पूरे जिले में 47 लोगों की मौत हुई थी। सूत्रों की मानें तो तस्कर कृष्णा साह तुरकौलिया के जयसिंहपुर से शराब लाकर हरसिद्धि की विभिन्न जगहों पर पहुंचाया था। कृष्णा को रक्सौल बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अभी तक दर्जनों लोगों को जेल भेज चुकी है। थानाध्यक्ष विक्रांत कुमार सिंह ने बताया कि कृष्णा से पूछताछ की जा रही है। कृष्णा ने अहम सुराग पुलिस को बताए हैं। पुलिस इस पर काम कर रही है।