गंडक तटवर्ती ग्राम पंचायत राज नगदाहा के सिरनी नारा स्थित आंगन बाड़ी केन्द्र संख्या 34 के सेविका पद पर चयन को लेकर आयोजित आमसभा को वार्ड सदस्य के अनुपस्थित रहने के कारण बुधवार को स्थगित कर दिया गया। महिला पर्यवेक्षिका सबिताकुमारी नेबताया कि सेविका चयन समिति के पदेन अध्यक्ष वार्ड सदस्य होते हैं।वार्ड सदस्य की अनुपस्थिति में वार्ड पंच भी अध्यक्ष होते है।इस वार्ड में पंच का पद रिक्त है जबकि सेविका चयन को लेकर आयोजित दूसरी आमसभा की बैठक में वार्ड सद्स्य मनव्वर अंसारी के अनुपस्थित रहने के कारण आमसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है। आंगनबाड़ी सेविका पद के लिए तीन अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है जिसमे मात्र एक ही आवेदिका मेधा क्रमांक 01 पूनम कुमारी उपस्थित पाई गई। अन्य दो अभ्यर्थी आरती कुमारी व शबरुम नेशा भी आम सभा में अनुपस्थित पाई गई। ग्रामीणों की उपस्थिति में आमसभा होनी थी जिसके लिए लगभग 29 ग्रामीणों की उपस्थिति रही। चयन समिति के अध्यक्ष को दोनों बार के आमसभा के आयोजन को लेकर लिखित सूचना देने के बाद भी आमसभा में उनकी उपस्थिति सुनिश्चित नहीं हो सकी है जिस सदर्भ में महिला पर्यवेक्षिका की ओर से सीडीपीओ को प्रतिवेदन समर्पित कर दिया गया है ताकि विशेष आम सभा का आयोजन कर सेविका चयन की प्रक्रिया को पूरीकी जा सके।