केंद्रीय गृह सह सहकारिता मंत्री भारत सरकार अमित शाह द्वारा देश के पहले इफको नैनो डी ए पी (तरल) तरल का लोकार्पण वर्चुअल माध्यम से इफको सदन नई दिल्ली में बुधवार को किया गया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। जिले के इफको बाजार तुरकौलिया, संग्रामपुर, महुआवा, चकिया, कोटवा, गायघाट स्थित आईएफएफडीसी शिव शक्ति बीज भंडार, ध्रुव लखोरा पैक्स, सिरसामाल पैक्स, पीपरा कोठी एफपीओ पर किसान गोष्ठी आयोजित कर किसानों को नैनो डीएपी (तरल) के बारे में किसानों को जानकारी दिया गया एवं कार्यक्रम में भाग लिया । साथ ही साथ लिंक के माध्यम से जिले के लगभग 300 से अधिक पैक्सो, समितियों, एफपीओ, बिस्कोमान, रिटेलर के माध्यम से उक्त कार्यक्रम को किसानों के बीच दिखाया गया है। शिव शक्ति खाद बीज भंडार के प्रोपराइटर अजय कुमार ने बताया कि एलसीडी से किसानों को गृह मंत्री द्वारा किए गए नैनो डीएपी के बारे में बताया गया।