मानव तस्करी के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल व बचपन बचाओं के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को रक्सौल रेलवे स्टेशन जंक्शन परिसर में जन जागरूकता अभियान आरपीएफ पोस्ट कमांडर ऋतुराज कश्यप के नेतृत्व में चलाया गया। अभियान के तहत मानव तस्करी जैसे घृणित अपराध व मानव तस्करी के तौर तरीका के सम्बंध में यात्रियों को जागरूक कर बचाव के उपाय को विस्तृत रूप से बताया गया। बाल बंधुआ मजदूरी, यौन शोषण, देहव्यापार, जबरन मजदूरी, जबरन शादी, घरेलू बेगार करवाना, गोद देना, भीख मंगवाना, अंगों का प्रत्यारोपण करवाना, मादक पदार्थों को एक स्थान से दूसरे स्थान भिजवाने के लिये महिलाओं व बच्चों की मानव तस्करी संगठित अपराध है। आरपीएफ इंस्पेक्टर श्री कश्यप ने बताया कि यह धंधा मानवाधिकार के हनन का सबसे घृणित नमूना है। ट्रैफिकिंग से बच्चों को बचाना व उनकी सुरक्षा रेलवे सुरक्षा बल व बचपन बचाओ अंदोलन की प्राथमिकता है।