पीएफआई व उससे जुड़े संगठनों का चकिया कनेक्शन फिर से सामने आया है। एनआईए की टीम ने मंगलवार सुबह छह बजे के करीब टीम एक बार फिर कुंअवा गांव में दस्तक दी। कुंअवा निवासी फारूक अंसारी के घर पर छापेमारी की। लगभग दो घंटे तक चली इस कार्रवाई के दौरान टीम ने फारूक अंसारी के छोटे लड़के सज्जाद के बारे में घरवालों से पूछताछ की। इस दौरान एनआईए की टीम उसका आधार कार्ड,पैन कार्ड आदि अपने साथ ले गईं। सज्जाद के बड़े भाई सद्दाम ने बताया कि पिछले करीब एक वर्ष से वह दुबई में गाड़ी चलाने का काम कर रहा है। कुछ ही महीने पूर्व ही सद्दाम की शादी हुई है। जानकारी के अनुसार पूरी कार्रवाई हरपुर किशुनी निवासी इरशाद की निशानदेही पर की गई है। एनआईए की टीम पीएफआई के सचिव रेयाज के साथ भी सज्जाद के संबंधों को खंगाल रही है। पूर्व में भी हो चुकी है छापेमारी चकिया में पीएफआई का कनेक्शन होने के बाद से ही एनआईए की टीम कई बार छापेमारी कर चुकी है। इधर, पूर्व में भी पीएफआई के राज्य सचिव रेयाज मारुफ के घर एनआईए की छापेमारी हो चुकी है। इधर बारबार छापेमारी से गांव में हड़कंप की स्थिति है। ग्रामीण कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं।