जिले में लीची उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए जिला उद्यान विभाग ने कवायद शुरू की है। लीची बिक्री से लेकर इससे अन्य उत्पाद तैयार कर बाजार उपलब्ध कराने की तैयारी शुरू की गयी है। इसको लेकर उद्यान निदेशालय पटना के द्वारा 29 अप्रैल को लीची पर एक दिवसीय क्रेता विक्रेता सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस सम्मेलन में जिले से दस लीची क्रेता विक्रेता भाग लेंगे। उद्यान विभाग ने लीची व्यवसाय से जुड़े किसान, उद्यमी आदि को इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए 24 अप्रैल तक निबंधन कराने का निर्देश दिया है। इस सम्मेलन में लीची से जूस,पल्प आदि निर्माण करनेवाली कंपनियों के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे। इस सम्मेलन में लीची के गुणवत्तापूर्ण उत्पादन,लीची से अन्य उत्पाद तैयार करने आदि के संबंध में जानकारी दी जाएगी। जिले के करीब 18 प्रखंडों में लीची के बाग लगाए गये हैं। इसमें मेहसी,मधुबन, मोतिहारी,चकिया आदि प्रखंड शामिल है।