मद्यनिषेध के प्रथम अनन्य विशेष न्यायाधीश श्वेता कुमारी सिंह ने शराब बरामदगी मामले में दोषी पाते हुए नामजद दो अभियुक्तों को पांच-पांच वर्षों की सश्रम कारावास व प्रत्येक को एक एक लाख रुपए अर्थ दंड की सजा सुनाई। अर्थ दंड नहीं देने पर अतिरिक्त सजा काटनी होगी। सजा तुरकौलिया थाना के शंकर सरैया बैरिया निवासी परमानंद कुमार व पीपरिया निवासी प्रमोद महतो को हुई है। मामले में चकिया थाने में वर्ष 2017 में केस दर्ज हुआ था। जिसमें कहा गया था कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार गुप्त सुचना के आधार पर 09 मई 2017 को चकिया के पास तुरकौलिया, चकिया व छतौनी थाना पुलिस ने घेराबंदी कर एक स्कॉर्पियो को डिटेन किया। तलाशी के दौरान गाड़ी से दो कार्टन में 750 एमएल का 24बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गयी। साथ ही कारोबारी परमानंद कुमार व वाहन के चालक प्रमोद महतो पकड़ा गया। वाद के विचारण के दौरान विशेष लोक अभियोजक अनिल कुमार सिंह ने पांच गवाहों को न्यायालय में प्रस्तुत कर अभियोजन पक्ष रखा।