स्थानीय मॉडल स्कूल के सभागार में सोमवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई। जिसमें नलजल के साथ कई मुद्दे छाए रहे। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रजनीश कुमार यादव ने किया। बैठक में पंसस रितज कुमार गुप्ता ने कहा कि वीरछापरा सहित पूरे प्रखंड क्षेत्र में जहां जहां भी पीएचईडी के माध्यम से जलापूर्ति करने की योजना है वहां वहां नियमित जलापूर्ति नहीं हो पा रही है। और ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विभाग के द्वारा बार बार कहने पर भी कोई सुधार नहीं हो पा रही है। जबकि मुखिया उपेंद्र पासवान ने बिजली विभाग द्वारा बहुत ही अधिक राशि का गलत बिल भेजने का मुद्दा उठाया। तथा जनप्रतिनिधियों को जेई द्वारा सम्मान नहीं करने व फोन नहीं उठाने की बात कही गई। बिजली बिल मामले में प्रस्ताव में ला कर जेई पर कार्रवाई की मांग की गई। इसके अलावा लखना नहर उड़ाही, नल जल योजना में छोटे-मोटे समस्याओं को मरम्मत की राशि की समस्या, स्वास्थ विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी जनप्रतिनिधि को नहीं दिए जाने सहित कई मुद्दे छाये रहे।