राधाकृष्णन सभागार में जिला समन्वय समिति की जिला, अनुमंडल और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ सोमवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता डीएम सौरभ जोरवाल ने की। डीएम ने कृषि, पंचायती राज विभाग, राजस्व शाखा, शिक्षा विभाग, आईसीडीएस, आपूर्ति विभाग, जिला भू अर्जन, कल्याण, खनन, मनरेगा, लोक शिकायत निवारण, निर्वाचन शाखा, उत्पाद विभाग, पशु एवं मत्स्य विभाग, कारा विभाग, उर्दू भाषा शाखा, कल्याण विभाग, योजना एवं विकास विभाग, अल्पसंख्यक विभाग, खनन विभाग, परिवहन विभाग, कला संस्कृति व युवा विभाग, सामान्य प्रशासन आदि विभागों की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास व आंगनबाड़ी केंद्र के भवन निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। डीएम ने जीविका भवन, बुनियाद केंद्र, पिछड़ा वर्ग छात्रावास, किसान भवन, पंचायत सरकार भवन,पावर ग्रिड व अनुसूचित जाति छात्रावास निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने व घेराबंदी को लेकर निर्देश दिया। उन्होंने जिला, अनुमंडल व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को योजनाओं में प्रगति लाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा क्रम में समय पर मुआवजा देने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सभी पदाधिकारी व कर्मचारी अपने कार्यालय में समय पर उपस्थित रहकर कार्य का निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे। कहा कि अनुपस्थिति की सूचना पूर्व में ही देना सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर डीडीसी समीर सौरभ, अपर समाहर्ता पवन कुमार सिन्हा, प्रशिक्षु समाहर्ता प्रवीण कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्रेष्ठ अनुपम, डीटीओ प्रमोद कुमार, ओएसडी गौरव कुमार, डीईओ संजय कुमार, डीएओ चंद्रदेव प्रसाद आदि थे।