शहर की संस्था ‘कलाश्रम’ द्वारा 23 से 25 अप्रैल तक स्थानीय नवयुवक पुस्तकालय में तीन दिवसीय कला एवं शिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।प्रदर्शनी में 25 कलाकारों की लगभग सौ कलाकृतियाँ प्रदर्शित हुईं हैं। प्रदर्शनी में अलग-अलग विधाओं में उत्कृष्ट कलाकृतियों ने लोगों का ध्यान आकृष्ट किया। जिसमें पेंसिल, वाटर कलर, ऑयल पेस्टल, फेब्रिक कलर, ग्लास पेंटिंग, ऑयल कलर, सैंड वर्क, मूर्तिकला सहित अन्य विधाओं से बनी कलाकृतियाँ थीं। उक्त कला प्रदर्शनी में वरीय कलाकार धर्मवीर प्रसाद की मॉडर्न आर्ट की एब्सट्रेक्ट विधा में बनाई गई कलाकृति काफी आकर्षक रही। वहीं कलाश्रम के संस्थापक सह निदेशक राजकुमार की शीर्षकहीन, दृश्य चित्र एवं आदिवासी महिला की कलाकृति आकर्षण का केंद्र रही। दूसरी तरफ प्रीतम कुमार का अप्लायड आर्ट में पोस्टर का उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन में हैं।