केंद्र प्रायोजित योजना नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के प्रारंभिक तैयारी से संबंधित शिक्षा सेवक तथा तालिमी मरकज को टिप्स दिया गया। शिक्षा सेवक तथा तालिमी मरकज को 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के असाक्षर महिला एवं पुरुष का सर्वेक्षण किया जाना है, जिसके संबंधित प्रपत्र में समेकन तैयार कर को उपस्थित होकर संबंधित अभिलेख जमा करने के लिए सभी शिक्षा सेवकों को निर्देश दिया गया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमारी ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने को लेकर शिक्षक नीरज राम, शिक्षक राजेश कुमार गुप्ता को प्रतिनियुक्ति की गई है। वहीं इस अभियान में मुख्य रूप से 15 वर्ष की और आयु वर्ग के महिला पुरुष का सर्वेक्षण के उपरांत मैचिंग बैचिंग कर एनआईएलपी एप पर अपलोड करना है।