इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2023 को लेकर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है।परीक्षा को स्वच्छ व कदाचारमुक्त संचालन को लेकर परीक्षा केन्द्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। परीक्षा को कदाचार मुक्त संचालन को लेकर जोनल व सुपर जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं। आगामी 26 अप्रैल से 8 मई तक शहर के तीन परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा में कुल 1584 परीक्षार्थी शामिल होेंगे।परीक्षा केन्द्र मुजीब बालिक प्लस टू विद्यालय मोतिहारी में 656, श्रीअनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज मोतिहारी में 542 व प्रभावती गुप्ता बालिका प्लस टू परीक्षा केन्द्र में 386 परीक्षाथियों की परीक्षा आयोजित होगी। केन्द्राधीक्षक को छोड़कर प्रतिनियुक्त शिक्षकेत्तर कर्मचारी सहित प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के पास परीक्षा केन्द्र में मोबाइल नहीं रहेगा। किसी भी परिस्थिति में कार्यरत वीक्षक व परीक्षा से जुड़े किसी भी कर्मी को मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। एसडीओ को परीक्षा को स्वच्छ ,निष्पक्ष व कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए अपने स्तर से जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित करने का निर्देश दिया गया है। एसडीओ के द्वारा परीक्षा केन्द्र के आसपास निषेधाज्ञा लागू करने को लेकर निर्देश दिया गया है। अपर समाहर्त्ता पवन कुमार सिन्हा को इस परीक्षा के लिए नोडल पदाधिकारी बनाया गया है।