बाबू वीर कुंवर सिंह जी की जयंती सत्याग्रह पार्क में मनाई गई ।इस अवसर पर बाबू वीर कुंवर सिंह जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया कार्यक्रम संयोजक अमरेंद्र सिंह ने बताया कि अंग्रेजों द्वारा किए जा रहे अत्याचारों के खिलाफ सभी वर्ग के लोगों ने एकजुट होकर आवाज उठाई थी। यही आवाज आगे चलकर अट्ठारह सौ सत्तावन में क्रांति का रूप धारण किया और प्रथम भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन कहलाया। बिहार से वीर कुंवर सिंह इस संग्राम के नेतृत्वकर्ता बने। मेरठ में जब क्रांति का बिगुल बजा तो 80 वर्ष में बिहार का नेतृत्व वीर कुंवर ने संभाला। मनोज गुप्ता ने कहा कि हमें विदेशों के उत्पाद को त्याग कर स्वदेशी अपनाना चाहिए।