अक्षय तृतीया पर्व को लेकर शनिवार को ज्वेलरी के बाजार गुलजार रहे। ज्वेलरी विक्रेताओं ने पर्व के मद्देनजर डिमांड को देखते हुए ज्वेलरी बिक्री की जमकर तैयारी की थी। शहरी क्षेत्र के ज्वेलरी दुकानों पर पर्व के मद्देनजर महिलाओं ने अपनी पसंद की ज्वेलरी की खूब खरीदारी की। शहरी क्षेत्र के ब्रांडेड ज्वेलरी दुकानों पर ग्राहकों की अच्छी भीड़ देखी गयी। अक्षय तृतीया पर्व को लेकर टॉप्स,चेन,रिंग आदि आयटम की खूब मांग रही। पर्व के मौके पर ज्वेलरी विक्रेताओं ने सोना व डायमंड ज्वेलरी पर ऑफर की घोषणा की थी। ताकि ग्राहक अपनी मनपसंद ज्वेलरी की खरीदारी कर सकें। ज्वेलरी विक्रेता विशाल कुमार ने बताया कि सोना के आभूषण खरीद पर उसके मेकिंग पर 50 प्रतिशत तक छूट दी गयी। डायमंड ज्वेलरी के एमआरपी पर 40 प्रतिशत तक छूट ग्राहकों को दी गयी। अक्षय तृतीया पर्व पर इटालियन चेन की अधिक मांग रही। इसके अलावा प्लैटिनम के ज्वेलरी भी ग्राहकों की पसंद बनी रही। इस ज्वेलरी के एमआरपी पर भी 40 प्रतिशत की छूट की घोषणा की थी। उन्होंने बताया कि रोज गोल्ड ज्वेलरी व बंगाली पोला ज्वेलरी की भी ज्वेलरी शो रूम में धूम रही। ग्राहक इस ज्वेलरी को खूब पसंद कर रहे थे। लग्न का मौसम अगले माह शुरू होगा। लेकिन बाजार में ज्वेलरी विक्रेता अग्रिम बुकिंग भी किये हैं। शनिवार को ज्वेलरी दुकानों पर 22 कैरेट सोना के भाव प्रति दस ग्राम 56 हजार 400 रुपये रहा। चांदी की कीमत प्रति किलो 69 हजार 800 रुपये रही।