ओएलएक्स ऐप पर आईफोन बेचने के झांसा में पड़े दो युवकों को पिस्टल का भय दिखाकर 72 हजार रुपये छीन लिये। उसके बाद हाथ में पिस्तौल थमाकर वीडियो बना लिया व धमकी दी कि अधिक होशियारी करोगे तो वायरल कर देंगे। पुलिस के सहयोग से इसमें शामिल तीन बदमाशों को दबोच लिया गया। बदमाशों के पास से 30 हजार नगद, तीन सेलफोन व बाइक बरामद की गयी है। मुफस्सिल एसएचओ अवनीश कुमार ने बताया कि छह बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है। पूछताछ के बाद तीनों बदमाशों को न्यायिक हिरासत भेजे गये। पश्चिम चम्पारण जिले के नौतन थाने के परसौनी गांव के कृष्णा ऋषि पाण्डेय ने आवेदन में कहा है कि ओएलएक्स ऐप पर आईफोन बिक्री का मैसेज आया। सम्पर्क किया तो बेयालिस हजार रुपये लेकर 16 अप्रैल को छतौनी के कमेटी चौक पर बुलाया गया। श्री पाण्डेय अपने साथी विवेक कुमार के साथ कमेटी चौक पहुंचकर फ ोन किया तो बताया गया कि भुवन मालती कॉलेज के समीप आईये। वहां दोनों पहुंचे तो एक बाइक पर सवार दो युवकों ने बगीचा में बुलाकर ले गया। वहां पहले से पांच लोग थे। वहां बिक्री वाले आईफोन दिखाने को बोला।