जिले के छतौनी थाना क्षेत्र के बरियारपुर में आरबी कोल्ड स्टोरेज में गुरुवार रात 11 बजे जोरदार धमाके के साथ आमोनिया गैस का रिसाव होने से हड़कंप मच गया। कोल्ड स्टोरेज के कर्मचारी को घुटन होने लगी और वे भागने लगे। थोड़ी देर में ही गैस का फैलाव आसपास के आवासीय घरों तक हो गया। घर में सोये लोगों की अचानक सांस फूलने लगी। आंखों में जलन होने पर कई लोग शोर मचाते हुए घरों से बाहर निकल गए। एक व्यक्ति को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। करीब ढाई घंटे तक अफरातफरी का माहौल रहा। अग्निशमन दल के सहयोग से रिसाव को काबू किया जा सका। सदर एसडीओ श्रेष्ठ अनुपम, इंस्पेक्टर विजय कुमार, मुफस्सिल एसएचओ अवनीश कुमार आदि मौके पर पहुंच गये। ढाई घंटे बाद रिसाव को बंद किया जा सका। कोल्ड स्टोरेज के मैनेजर मुन्ना आलम ने बताया कि मशीन के एक पार्ट्स का गैस किट कट गया था। वहीं एसडीओ ने बताया कि रिसाव पर काबू पा लिया गया है।