मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना 1 अंतर्गत विभिन्न योजनाओं को लेकर शुक्रवार को डीआरसीसी सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता डीएम सौरभ जोरवाल ने की। उन्होंने कहा कि आर्थिक हल युवाओं के बल अंतर्गत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना,कुशल युवा कार्यक्रम व मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना अंतर्गत अध्ययनरत छात्र छात्राओं को शत प्रतिशत लाभ दिलाएं। जिसको लेकर अनुमंडलवार कार्यशाला की तिथि निर्धारित की गयी है। डीएम ने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में और अधिक आवेदन प्राप्ति के लिए छात्र- छात्राओं को प्रेरित करने के लिए विशेष कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने एग्रीमेंट के कार्य में तेजी लाने के लिए सहायक प्रबंधक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। ताकि छात्रों को समय पर ऋण प्राप्त हो सके। डीआरसीसी के प्रबंधक के द्वारा बताया गया कि अरेराज अनुमंडल 25 अप्रैल, मोतिहारी सदर 26 अप्रैल, पकड़ीदयाल 27 अप्रैल, रक्सौल 28 अप्रैल,चकिया 9 अप्रैल व सिकरहना अनुमंडल के लिए 10 मई को डीआरसीसी में कार्यशाला का आयोजन होेगा। मौके पर डीआरसीसी प्रबंधक चंदन चौहान,सहायक प्रबंधक मनीष कुमार, फरहान आलम, वरीय मास्टर ट्रेनर कमलेश कुमार सिंह,नागेन्द्र प्रसाद आदि थे।