पहाड़पुर के पश्चिमी सिसवा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह उर्फ टुन्नी सिंह से दस लाख रुपये रंगदारी मांगी गयी है। रंगदारी नहीं देने पर एके 47 से हत्या की धमकी दी गयी है। रंगदारी वीडियो कॉल कर मांगी गयी। पैक्स अध्यक्ष के बयान पर नगर थाने में बीस अप्रैल को एफआईआर दर्ज की गयी है। पुलिस वैज्ञानिक तरीके से पड़ताल कर र ही है। पैक्स अध्यक्ष श्री सिंह ने आवेदन में कहा है कि उनके अगरवा मोहल्ले स्थित डेरा के मोबाइल नम्बर पर 16 अप्रैल को वीडियो कॉल किया गया। वीडियो कॉल करने वाला अपना चेहरा छिपाया था। पत्नी रंजना सिंह को धमकी देते हुये बोला कि पति से रंगदारी की राशि भेजवा दो नहीं तो हत्या कर दी जायेगी। उसके बाद नॉर्मल कॉल कर भी रंगदारी मांगी गयी। इसके पूर्व वर्ष 2021 में भी उनसे रंगदारी मांगी गयी थी।