चांद शुक्रवार को देखा गया। इसके साथ ही शनिवारको ईद का त्योहार मनाया जाएगा। इसको लेकर शहर के बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी है। भीड़ से संध्या समय बाजार में जाम सा नजारा रहा। अदा की गयी अलविदा की नमाज मेन रोड स्थित जामा मस्जिद में अलविदा के नमाज अदा की गयी। इस दौरान मीना बाजार मुख्य पथ में हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज अदा की। नमाज को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे। मुख्य पथ में वाहनों का परिचालन रोक दिया गया था। ईद की तैयारी पूरी ईद की तैयारी शुरू हो गयी। ईद को लेकर परिवार के बड़ों से लेकर बच्चों तक में एक गजब का उत्साह दिखने लगा है । दुकानों में टोपियों,सुरमा,इत्र तथा रेडिमेड वस्त्रत्तें की खरीदारी करने के लिए ग्राहकों की भीड़ दुकानों पर लगने लगी थी । सभी लोग अपने- अपने तरीके से ईद मनाने की तैयारियों में जुटे हुए थे । नमाजी टोपी व इत्र की डिमांड ज्यादा ईद को लेकर इत्र और टोपी की भी कई वैरायटी बाजार में बिक रही है। प्रमुख इत्र में मजमूआ, जनैतुल, फिरदोस, मुशक तथा आईस ब्लू जैसी कंपनियों के इत्र ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं। बाजार में ग्राहकों के लिए इत्र पचास रुपये से लेकर तीन सौ रुपये तक उपलब्ध है। सुरमा की भी डिमांड बढ़ी सुरमा की मांग को देखते हुए दुकानदारों ने कई वेरायटी बाजार में उतारा है। सुरमा बाजार में दस रुपया से लेकर पचास रुपया तक बिक रही है। ईद को लेकर नगर सहित जिले की दुकानों पर नमाजी टोपियां एक से बढ़कर एक आकर्षक आयटमों में उपलब्ध है । नमाज के समय सिर ढंका होना चाहिए । इसके लिए लोग नमाजी टोपी पचास रुपये पीस से लेकर दो सौ रुपये पीस की दर से खरीदारी कर रहे हैं ।