त्योहार को लेकर मजिस्ट्रेट हुए तैनात ईद उल फितर पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है। इसके अलावा पुलिस अधिकारी व पुलिस बलों की तैनाती की गयी है। पर्व के अवसर पर विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है। सभी थानों में सांप्रदायिक गुंडा रजिस्टर अपडेट करने का निर्देश दिया गया है। विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में संबंधित अनुमंडल के एसडीओ व डीएसपी रहेंगे। इसको लेकर डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से आदेश जारी किया है। ईद उल फितर पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था की मॉनिटरिंग वरीय अधिकारी करेंगे। इसको लेकर अनुमंडलवार वरीय अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। के लिए डीडीसी समीर सौरभ, सिकरहना अनुमंडल के लिए अपर समाहर्त्ता पवन कुमार सिन्हा ,चकिया अनुमंडल के लिए डीटीओ प्रमोद कुमार, पकड़ीदयाल अनुमंडल के लिए अपर समाहर्त्ता लोक शिकायत निवारण राजकिशोर लाल,रक्सौल अनुमंडल के लिए जिला भूअर्जन पदाधिकारी गणेश कुमार व अरेराज अनुमंडल के लिए डीएसओ पीके झा की प्रतिनियुक्ति की गयी है। पर्व के अवसर कार्यरत रहेगा नियंत्रण कक्ष पर्व के मद्देनजर जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा। इसको लेकर 06252-242418 दूरभाष नंबर जारी किया गया है। जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभार में जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक निदेशक शशिभूषण तिवारी रहेंगे। नियंत्रण कक्ष मेंम पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट,6 पुलिस अधिकारी, 4-16 सशस्त्र बल व 5-20 लाठी बलों के अलावा एक सेक्शन अश्रु गैस दस्ता र्स्पोटिंग के साथ उपलब्ध रहेगा। इस नियंत्रण कक्ष में तैनात अधिकारी पुलिस बलों के वाहन के साथ तैयार रखेंगे। ताकि सूचना मिलने पर रवाना किया जा सके। जिला नियंत्रण कक्ष में अग्निशामक दस्ता व एंबुलेंस सहित मेडिकल टीम उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा सभी अनुमंडल में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। डीएम व एसपी ने जारी किया आदेश डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी कांतेश मिश्र ने पर्व के मद्देनजर संयुक्त आदेश जारी किया है। अधिकारीद्वय के द्वारा निर्देशों का हर हाल में अनुपालन का आदेश दिया गया है।