ईद का त्योहार जैसे- जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे ही नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों तक खरीदारों की चहल-पहल बढ गयी है। ईद को लेकर मुस्लिम समुदाय के घरों में तैयारी अंतिम रूप में पहुंच चुकी है । सभी रोजेदार बेसब्री से ईद की प्रतीक्षा कर रहे हैं ।बाजारों में लोग एक से बढ़कर एक लजीज सेवईयों,नमाजी टोपियों ,इत्र व सुरमा की खूब खरीदारी कर रहे हैं । ईद पर्व को लेकर सेवई की दुकानें सज गयी हैं और ईद को लेकर खरीदारी भी शुरू हो चुकी है। ईद की मिठास हर कोई लजीज सेवईयो से पूरा करना चाहता है। जिसके लिए बाजार में लच्छा सेवई की कई आयटम मौजूद हैं । वैसे बाजार में कोलकाता की सेेवई की ज्यादा मांग है। इसके अलावे ईद को लेकर बाजार में शुद्ध घी के सेवई भी उतारे गए हैं। जो चार सौ रुपये प्रति किलो तक बिक रही है। हल्दीराम का लच्छा दो सौ रुपये से लेकर साढे चार सौ रुपये तक बिक रहे हैं। । मेन रोड स्थित एक सेवई दुकानदार ने बताया कि सेवई की कई वैरायटी उपलब्ध है पर महिलाएं ज्यादातर हाथ से बनी सेवईयों को अधिक पसंद कर रही हैं।
