चकिया आईसीआईसीआई बैंक लूटकांड में एसआईटी ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के पास से लूट के दो लाख रुपये, टैब, हथियार, कारतूस, चार सेलफोन व मादक पदार्थ बरामद किया गया है। बैंक में प्रवेश कर लूट मचाने वाला बदमाश मुजफ्फरपुर के अहियापुर भिखनगर का निवासी है। एसपी कांतेश कुमार मिश्र का कहना है कि बैंक लूटकांड को बारह बदमाशों ने मिलकर अंजाम दिया था।वैसे बैंक के अंदर पांच बदमाश ही घुसे थे।उसके अन्य साथियों लाइनर, प्लान बनाने से लेकर आश्रय देने का काम किया था। सभी को चिन्हित कर लिया गया है। एसआईटी अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार बदमाशों में मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाने के भिखनगर निवासी रंजीत कुमार कुशवाहा उर्फ त्रिवेदी, चकिया थाना क्षेत्र के हिन्दु चकिया मोहल्ले के अंकुश कुमार, मधुबन थाना क्षेत्र के डिहु टोला निवासी प्रदीप कुशवाहा उर्फ प्रभात कुमार व चकिया थाना क्षेत्र के रानीगंज मोहल्ले के कन्हैया कुमार शामिल है। बदमाशों के पास से देसी पिस्तौल, चार कारतूस, 1.5 किलोग्राम मादक पदार्थ, बैंक से लूटे गये दो लाख रुपये नगद, बैंक से लूटे टैब जिस पर आईसीआईसीआई का लोगो लगा, व बदमाशों के पास से चार सेलफोन बरामद किया गया।
