जिले के 22 प्रखंडों के बच्चों को अभी और टेक्स्ट बुक की किताब का इंतजार करना पड़ेगा। अब तक सिर्फ पांच प्रखंडों में ही किताब की आपूर्ति हुई है। वह भी सिर्फ कक्षा छह के बच्चों के लिए ही किताब की आपूर्ति हुई है। इन प्रखंडों को हुई है आपूर्ति समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय के अनुसार,अभी जिले के पांच प्रखंडों के 15 हजार 181 बच्चों के लिए वर्ग 6 की किताब आयी है।इन प्रखंडों में बनकटवा, आदापुर,रामगढ़वा, रक्सौल व मेहसीशामिल है।इनमें, बनकटवा में हिन्दी का 1771 सेट व मिक्स 149 सेट, आदापुर में हिन्दी में 3548 सेट व मिक्स 694 सेट, मेहसी में हिन्दी 2813 सेट व मिक्स 71 सेट, रामगढ़वा में हिन्दी 2730 सेट व मिक्स 112 सेट, रक्सौल में हिन्दी 2999 सेट व मिक्स 294 सेट किताब उपलब्ध करायी गयी है। विभाग के अनुसार, बनकटवा प्रखंड के द्वारा किताब का वितरण गुरुवार को किया गया है। वहीं, शेष 22 प्रखंडों के बच्चों को अभी किताब के लिए इंतजार करना होगा। डिमांड के 70 प्रतिशत ही किताब हुई है आवंटित जितना किताब का डिमांड किया गया है, उसका 70 प्रतिशत ही आवंटित हुआ है। इस प्रकार जिले में करीब 10 लाख बच्चों के लिए किताब का डिमांड है। जिसका 70 प्रतिशत अर्थात जिले को 6 लाख 96 हजार 247 बच्चों के लिए अभी किताब मिलना है। कहते हैं डीपीओडीपीओ समग्र शिक्षा हेमचंद्र के अनुसार अभी जिले के पांच प्रखंडों को किताब आया है। किताब वर्ग 6 के बच्चों के लिए आया है। शेष प्रखंडों में भी जल्द किताब की आपूर्ति होगी।
