महात्मा गांधी केंद्रीय विवि के 25 से अधिक छात्रों ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग- राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी नेट) उत्तीर्ण की है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित परीक्षा में जहां 23 छात्रों ने सहायक प्रोफेसर के लिए उत्तीर्ण किया। वहीं 3 ने जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) के लिए उत्तीर्ण किया है। विवि के जनसम्पर्क प्रकोष्ठ के अनुसार,जेआरएफ के लिए योग्यता प्राप्त करने वाले छात्रों में राजनीति विज्ञान विभाग (1) अंग्रेजी विभाग (1) पुस्तकालय व सूचना विज्ञान विभाग (1) है। इनके अतिरिक्त, नेट उत्तीर्ण करने वाले छात्रों की संख्या अर्थशास्त्रत्त् विभाग (3), शिक्षा विभाग (2), अंग्रेजी विभाग (5), गांधीवादी और शांति अध्ययन विभाग (1), हिन्दी विभाग (3), पुस्तकालय और सूचना विज्ञान विभाग (1), प्रबंधन विज्ञान विभाग (2), राजनीति विज्ञान विभाग (2), संस्कृत विभाग (3) और समाजशास्त्रत्त् विभाग (1) है। यहां के छात्र सुंदरम कुमार 97.7 पर्सेंटाइल के साथ सबसे उच्चतम अंकों से उत्तीर्ण हुए।