बीआरएबीयू के16 कॉलेजों का पहली बार होगा नैक बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के 16 कॉलेजों का पहली नैक मूल्यांकन होगा। इसकी जानकारी बीआरएबीयू के आईक्यूएसी निदेशक प्रो. कल्याण कुमार झा ने दी। उन्होंने बताया कि इन 16 कॉलेजों में तीन कॉलेजों ने आईआईक्यूए (इंस्टीट्यूशन इनफॉर्मेशन फॉर क्वालिटी असेसमेंट) का फॉर्म भर दिया है। जिन कॉलेजों ने आईआईक्यूए भरा है उसमें श्रीकृष्ण महिला कॉलेज मोतिहारी, सीएन कॉलेज साहेबगंज और जेएलएमएन कॉलेज घोड़ासहन शामिल है। बाकी कॉलेजों को 30 अप्रैल तक का समय दिया गया है। इसके अलावा 23 कॉलेज नैक की दूसरी साइकिल में जाएंगे। इन कॉलेजों का वर्ष 2015 में एक बार नैक हो चुका है। इन कॉलेजों को अपनी सालाना रिपोर्ट जमा करनी है।