सरकार द्वारा निर्धारित डेड लाइन पर गुरुवार से गेहूं की अधिप्राप्ति शुरू हो गयी है। जिले में 5 हजार मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा गया है। गेहूं खरीद के लिए टास्क फोर्स की बैठक कर वित्तीय वर्ष 2021-22 तक अंकेक्षित जिले में 272 समितियों का चयन किया गया है। प्रति समिति एक लॉट यानी 290 क्विंटल गेहूं खरीद का निर्देश दिया गया है। इस परिपेक्ष्य में समितियों को कैश क्रेडिट करने की प्रक्रिया की जा रही है।लेकिन सरकारी निर्देश के मुतलिक खरीद कार्य शुरू करने के दौरान महज दो किसान से करीब 50 क्विंटल ही गेहूं की खरीद की गयी है। किसानों का कहना है कि बाजार में गेहूं का रेट 2200 से 2300 रुपये क्विंटल है। जबकि सरकार के द्वारा महज 2125 रुपये क्विंटल दर निर्धारित किया गया है। जिससे सरकारी पचड़े में पड़ने से बेहतर किसान लोकल व्यापारियों के हाथों गेहूं बेचना ज्यादा श्रेयस्कर समझ रहे हैं। मार्केट रेट अधिक होने से जिले में लोकल व्यापारी गेहूं खरीदकर बाहर के बाजार में भेज रहे हैं। डीसीओ आरएन पांडेय ने बताया कि गेहूं की खरीदारी शुरू कर दी गयी है।
