डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के एक गांव में एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। घटना को लेकर महिला की ननद ने गुरुवार को थाना में आवेदन दिया है। जिसमें उसने विश्रामपुर दुबौली गांव के रहने वाले शंभू पासवान को आरोपित किया है। थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा ने बताया की मामले में एफआईआर दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल जांच में भेज दिया गया है। आरोपित को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।
