चकिया थाना स्थित केसरिया रोड मे देवकृत पांडे ठाकुर सिंह कॉलेज में मंगलवार की देर रात चोरों ने कम्प्यूटर, मोटर सहित अन्य सामानो की चोरी कर ली। घटना को लेकर कॉलेज प्राचार्य संजय कुमार ने चकिया थाने में आवेदन दर्ज कराया है। दर्ज आवेदन के अनुसार अज्ञात चोरों द्वारा कॉलेज से कम्प्यूटर,पानी की मोटर तथा सीसीटीवी का सीडीआर चोरी किए जाने की बात कही गई है।चोरों ने कॉलेज के पास स्थित एक घर का ताला तोड़ चोरी का असफल प्रयास भी किया है। पुलिस मामले की जांच कर कार्यवाई कर रही है।