शराब के धंधे पर रोक लगाने के लिए छापेमारी में तेजी लाएं। वाहनों की चेकिंग अभियान चलाकर शराब की बड़ी खेप की बरामदगी सुनिश्चित करें। शराब कारोबोरियों को गिरफ्तार करें। यह निर्देश मद्य निषेध,उत्पाद व निबंधन विभाग के मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री सुनील कुमार ने बुधवार को सर्किट हाउस में अधिकारियों को दिया। मद्य निषेध व उत्पाद विभाग के अधिकारियों,डीएम व एसपी के साथ हुई समीक्षा बैठक में मंत्री ने कहा कि मोतिहारी शराब कांड में लिप्त दोषी व्यक्ति बख्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि शराब पर रोक लगाने के लिए छापेमारी में तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि वाहनों की चेकिंग अभियान चलाकर शराब की बड़ी खेप पकड़ी जाए। उन्होंने शराब कारोबारियों की गिरफ्तारियां सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अभियान चला शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया जाए । उन्होंने जमीनी स्तर पर शराब कारोबारियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मंत्री ने पूर्वी चम्पारण जिले में घटित घटना के मद्देनजर संबंधित पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि चिन्हित मृतकों के आश्रितों को 4 लाख अनुग्रह अनुदान की राशि मुहैया कराई जाएगी। मौके पर एडीजी मद्य निषेध, डीआईजी मद्य निषेध, डीएम सौरभ जोरवाल, पुलिस अधीक्षक कांतेश मिश्र, उप विकास आयुक्त समीर सौरभ, अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर श्रेष्ठ अनुपम, एसडीपीओ आदि थे।
