हीट वेब को देखते हुए पेयजल आपूर्ति सुचारू रखने के लिए खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत का कार्य शुरू किया गया है। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल मोतिहारी के द्वारा सभी प्रखंडों में खराब पड़े चापकलों को मरम्मत कराने के लिए कवायद शुरू की है। सभी प्रखंडों में मिस्त्री सहित अन्य कर्मी तैनात किये गये हैं। चापाकल खराबी की शिकायत दर्ज कराने के लिए पीएचईडी कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित कर इसका दूरभाष नंबर 06252-233374 जारी किया गया है। इस नंबर पर शिकायत दर्ज करायी जा सकती है। इसके अलावा पाइप जलापूर्ति में लीकेज आदि की समस्या होने पर इसकी भी शिकायत दर्ज करायी जा सकती है। शिकायत दर्ज कराने पर तुरंत संबंधित जगह मिस्त्री व कर्मी को भेजकर इसे ठीक कराया जाएगा। जिले में पीएचईडी के द्वारा करीब 32 हजार चापाकल लगाए गये हैं। भीषण गर्मी को देखते हुए अबतक 595 चापाकलों की मरम्मत करा पेयजल व्यवस्था सुचारू किया गया है। पीएचईडी कार्यालय में खुले कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर पर 52 शिकायतें आयी है। सहायक अभियंता ई आलम ने बताया कि चापाकल की खराबी की सूचना कंट्रोल रूम के नंबर पर दे सकतें हैं।