उत्पाद पुलिस ने तुरकौलिया के जयसिंहपुर बड़हड़वा गांव से शराब बरामदगी मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने उस खाद-बीज दुकान को सील कर दिया है, जिसके अंदर से 300 बोतल देसी शराब हुई थी। दो नामजद सहित गाड़ी के अज्ञात मालिक व चालक व अन्य पर एफआईआर दर्ज की गयी है। उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि इंस्पेक्टर एकरामूल हक व दारोगा मनीष सर्राफ के नेतृत्व में गठित टीम ने तुरकौलिया थाना के जयसिंहपुर बड़हरवा गांव में छापेमारी की। इस दौरान दिलीप सिंह के बैठका के सामने खड़ी गाड़ी के अंदर बने दो तहखाने से 739 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद की गयी। बैठका के अंदर रखी गयी पांच प्लास्टिक की बोरी से 300 बोतल तथा बैठका की पीछे पुआल के अंदर से तीन बोरी में रखी गयी 180 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद की गयी। दिलीप सिंह के उक्त परिसर से करीब 306 लीटर देसी शराब बरामद की गयी। जयसिंहपुर बड़हरवा निवासी भूलन सिंह के पुत्र दिलीप सिंह, गणेश सिंह के पुत्र अमरेन्द्र सिंह उर्फ भिखर सिंह, गाड़ी मालिक, चालक व अन्य अज्ञात पर एफआईआर दर्ज की गयी। है।
