खेलो इंडिया की नेशनल लेबल रोड साइक्लिंग चैंपियनशिप के लिए मोतिहारी की बेबी कुमारी का चयन हुआ है। वह हरियाणा के रोहतक में दो दिवसीय (29-30 अप्रैल) खेलो इंडिया महिला रोड साइक्लिंग नेशनल लेबल (फाइनल) चैंपियनशिप में बिहार टीम के तरफ से अपनी खेल क्षमता दिखाएगी। शहर के मठियाडीह मोहल्ला निवासी व महिला कॉलेज की एनसीसी कैडेट बेबी का चयन पिछले दिनों झारखंड के गिरिडीह, बिहार के पटना व पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुए खेलो इंडिया ईस्ट जोन महिला रोड साइक्लिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर हुआ। बेबी पूर्वी चंपारण जिला साइक्लिंग संघ की खिलाड़ी है। जिला साइक्लिंग संघ के अध्यक्ष डॉ अतुल कुमार ने खेलो इंडिया के नेशनल चैंपियनशिप के लिए बेबी कुमारी के चयन पर बधाई देते हुए कहा कि प्रतिभावान खिलाड़ियों को किसी प्रकार की बाधा आगे बढ़ने से रोक नहीं सकती है। वह अपनी मेहनत से एक दिन बड़ा मुकाम हासिल करेंगी। जिला साइक्लिंग संघ के सचिव सिद्धार्थ वर्मा के हवाले से मीडिया प्रभारी पंकज वर्मा ने बताया कि बेबी ने झारखंड में खेलो इंडिया के मैच में दो अलग-अलग इवेंट में दो गोल्ड मेडल जीतने के साथ 10-10 हजार का डेमो चेक व पटना में हुए खेलो इंडिया के मैच में दो अलग-अलग इवेंट में दो सिल्वर मेडल जीतने के साथ 6-6 हजार का डेमो चेक प्राप्त किया था। जबकि कोलकाता के मैच में दो अलग-अलग इवेंट में चौथे व पांचवें स्थान पर रहीं थी।
