चकिया नगर परिषद् क्षेत्र में जानलेवा एईएस-जेई रोग के रोकथाम के उद्देश्य से बुधवार को प्रभातफेरी निकाली गई। प्रभात फेरी को अनुमंडल पदाधिकारी एसएस पांडे ने हरी झंडी दिखा रवाना किया, जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए भीम कॉलोनी पहुंची। जहां मुहल्ला वासियों को इस रोग के प्रति जागरूक किया गया। अस्पताल परिसर से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंदन के नेतृत्व आयोजित प्रभात फेरी कार्यक्रम में नप क्षेत्र के लोगों को उक्त बीमारी के प्रति जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में एएनएम ट्रेंनिंग स्कूल की नामांकित प्रथम व द्वितीय वर्ष की छात्राएं व चिकित्सक सीडीपीओ, एलएस, सेविका तथा स्वास्थ्य कर्मी आदि ने भाग लिया।
