ढाका थानान्तर्गत महुआवा गांव में सोमवार रात पूर्व एसपीओ शंभू पासवान को शराब तस्करों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया। शंभू का इलाज मोतिहारी के एक निजी अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर है। डॉक्टर ने पेट में लगी गोली निकाल दी है। घटना का कारण शराब तस्करी बताया जा रहा है। शंभू को पुलिस का मुखबिर बताया गया है। डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि मामले में विजय सहनी व काली सहनी को आरोपित किया जा रहा है। बेहोशी की हालत के कारण मामले में अभी तक जख्मी का कोई बयान नहीं आया है। होश आने के बाद बयान दर्ज किया जाएगा। बताया गया है कि सोमवार रात करीब ढाई बजे नेपाल से शराब आने की खेप की सूचना देने के लिए शंभू पासवान बाइक से चौकीदार के यहां जा रहा था। तभी रास्ते में उसे शराब तस्करों ने गोली मार दी
