मोतिहारी में पांच थानों से निलंबित थानेदारों की जगह नये थानेदारों की पोस्टिंग कर दी गयी। एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि जितना ओपी अध्यक्ष अनिल कुमार को तुरकौलिया एसएचओ, नगर थाने के एसआई अमित कुमार को जितना ओपी अध्यक्ष, नगर थाने के एसआई विक्रांत सिंह को हरसिद्धि एसएचओ बनाया गया है।
