बिहार राज्य में जहरीली शराब के सेवन से 40 लोगों की मौत के बाद भी तुरकौलिया थाना क्षेत्र में शराब धंधेबाज सक्रिय हैं। शराब धंधेबाजों में पुलिस प्रशासन या कानून का कोई खौफ नजर नही आ रहा। तभी तो दिनरात पुलिस गश्ती के बीच धंधेबाज बेखौफ शराब की तस्करी में लगे हुए है। हाल की घटना के मद्देनजर उत्पाद पुलिस जिले भर में खासकर प्रभावित क्षेत्र में शराब बरामदगी व धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। इसी दौरान मंगलवार को उत्पाद पुलिस ने तुरकौलिया थाना के बहुरूपिया गांव में छापेमारी कर एक टाटा मैजिक गाड़ी से भारी मात्रा में नेपाली देसी शराब बरामद की। हालांकि पुलिस को देख धंधेबाज गाड़ी सहित शराब छोड़कर फरार हो गया। उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि पूरे जिले में शराब धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए उत्पाद विभाग की अलग-अलग टीम गठित कर सघन छापेमारी की जा रही है।
