जिले में हीट वेब का कहर बढ़ने से पारा 41 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। पहली बार अप्रैल माह में पछुआ हवा के थपेड़े से जनजीवन प्रभावित हुआ है। जबकि विगत साल मई माह में तेज गर्मी का कहर शुरू होता था। गर्मी तेज पड़ने से लोगों को दोपहर में घरों से बाहर निकलने में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। गर्मी तेज होने से लोग दिन में पेड़ की छांव की तलाश रहे हैं। घरों से बाहर निकलने पर लोग छाता लगाकर दिन में चल रहे हैं। गर्मी बढ़ने के साथ कोल्ड ड्रिंक्स की मांग बढ़ गयी है। लोग गर्मी से निजात के लिए ठंडई का इस्तेमाल कर रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। वहीं न्यूनतम तापमान 19.3 रिकॉर्ड किया गया है। जिले मेें पछुआ हवा 7.4 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बहती रही। गर्मी तेज पड़ने से हरी सब्जी,मक्का,गन्ना सहित अन्य फसल को नुकसान पहुंचने के कयास लगाए जा रहे हैं । किसानों को भीषण गर्मी से हरी सब्जी सहित अन्य फसल की सिंचाई के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार गर्मी का सितम अभी जारी रहेगा। इधर केविके पीपराकोठी के मौसम वैज्ञानिक डॉ. नेहा पारीक ने बताया कि जिले में अभी गर्मी और बढ़ेगी। जिले में फिलहाल बारिश होने की कोई संभावना नहीं है।