बिहार राज्य के चकिया मे बीते बुधवार को हुए आईसीआईसीआई बैंक लूटकांड मेें पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को पुलिस ने छापामारी कर मामले में करीब आधा दर्जन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।हालांकि पुलिस पकड़े गये संदिग्धों को लेकर कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है। चकिया मे ंहुए 48 लाख के बैंक लूट कांड में मुज्फ्फरपुर से हुई दो बदमाशों की गिरफ्तारी सहित करीब दर्जन भर बदमाशों को पुलिस हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है।बताया जाता है कि पुलिस मामले मे बेहद करीब पहुंच गई है और जल्द ही मामले का खुलासा कर सकती है।इधर सुत्रों की माने तो पकड़े गये बदमाशों से कुछ बरामद करने में भी पुलिस को सफलता मिली है।इधर मामले की संवेदनशीलता देखते हुए पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। पुलिस जल्द ही मामले का उद्भेदन कर सकती है। क्या था मामला - चकिया थाना क्षेत्र स्थित बजरंगी नगर मे स्थित आईसीआईसीआई बैंक की शाखा से पांच हथियारबंद लूटेरों ने दिनदहाडे बैंक से 48 लाख रुपये लूट लिए थे।