पूर्वी चंपारण में संदिग्ध स्थिति में मौतों का सिलसिला जारी है। रविवार रात से सोमवार शाम तक आठ और ने दम तोड़ दिया। पांच दिनों में मृतकों की संख्या 40 हो गई है। सोमवार को मरनेवालों में हरसिद्धि, पहाड़पुर, तुरकौलिया व सुगौली के दो-दो व्यक्ति शामिल हैं।तुरकौलिया में 16, सुगौली और हरसिद्धि में नौ-नौ व पहाड़पुर में छह लोगों ने संदिग्ध स्थिति में दम तोड़ दिया है। परिजनों के कहना है कि शराब पीने के बाद लोगों की तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई। प्रशासन ने 27 के मरने की पुष्टि की है। मोतिहारी के डीएम सौरभ जोरवाल ने उत्पाद विभाग के सात अफसरों को शोकॉज किया है। अब तक 174 शराब धंधेबाज गिरफ्तार हुए हैं। डीआईजी जयंतकांत ने बताया कि स्प्रिट धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिये एसआईटी बनाई गई। सभी मुख्य आरोपितों को चिह्नित कर लिया गया है।