जिले में हुई संदिग्ध मौत के बाद उत्पाद अंचल में इंस्पेक्टर अभिषेक आनंद के नेतृत्व मद्य निषेध अधिकारी सुरेश सिंह, विकेश कुमार, संतोष कुमार, राकेश कुमार व शैलेश साहनी ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर 11 शराबियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों में मवल मुखिया जोकियारी, मनोज मुखिया जोकियारी, बासुदेव कुमार पलनवा भरवालिया, शिवजी साह औरैया आदापुर, मनीष कुमार पलनवा, निकेश राम खिरलिचीया रक्सौल, सुशांत साईं, टोपेन्द्र बहादुर साईं, मनोज साह संग्रामपुर, ऋषि साह बगहा सहित अन्य शामिल है। इस बाबत केस दर्ज करके सभी गिरफ्तार शराबियों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
