बिहार राज्य से राजेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि उत्पाद विभाग के सात अफसरों को शोकॉज मोतिहारी में संदिग्ध स्थिति में मौत मामले में सोमवार को मद्यनिषेध के डीआईजी मानवजीत सिंह ढिल्लो के नेतृत्व में समीक्षा बैठक हुई। बैठक के बाद डीएम सौरभ जोरवाल ने उत्पाद विभाग के तीन इंस्पेक्टर एकरामूल हक, सोनी सरोज, अभिषेक आनंद, तीन दारोगा मनीष सर्राफ, प्रियंका कुमारी व राज कुमार और जमादार विकेश कुमार राय से से शोकॉज पूछा है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर निलंबन की कार्रवाई की जायेगी। बैठक में चम्पारण रेंज के डीआईजी जयंतकांत भी शामिल थे। एसपी कांतेश कुमार मिश्र का कहना है कि तीन दिनों तक चलाये गये विशेष छापेमारी अभियान के दौरान 174 शराब धंधेबजों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 1729. 53 लीटर देसी व 49.855 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी है। प्रशासन की ओर से 27 लोगों के मरने की पुष्टि की गयी है। समीक्षा बैठक में डीएम, एसपी के अलावा सभी डीएसपी, अंचल निरीक्षक उपस्थित थे। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
