बिहार राज्य से राजेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि शराब से हो रही मौत को लेकर चम्पारण रेंज के डीआईजी जयंतकांत ने पुलिस अधिकारियों के साथ सोमवार की शाम परिसदन में विशेष बैठक की। इसमें यह बात सामने आयी कि स्प्रिट से मौत हो रही है। इसके बाद स्प्रिट धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिये एसआईटी का गठन किया गया है। डीआईजी ने बताया कि शराबकांड में सभी मुख्य आरोपितों को चिह्रित कर लिया गया है। गिरफ्तारी के लिये पुलिस स्पेशल वर्क कर रही है। डीआईजी ने बैठक में निर्देश दिया कि स्प्रिट मामले में जितने पुराने केस हैं, उसकी समीक्षा करें। पुराने केस के धंधेबाज को चिन्हित कर कार्रवाई करें। पुराने धंधेबाज बेलआउट भी होंगे। उनकी गतिविधि वाच करें और सख्त कार्रवाई करें। थानेदारों को निर्देश दिया कि भारी मात्रा में पूर्व में जहां भी स्प्रिट पकड़े गये हैं उस केस को फिर से ओपेन करें। इधर, हाल में नगर व बंजरिया थाना क्षेत्र में हजारों लीटर स्प्रिट बरामद की गयी थी। उस केस में संलिप्त धंधेबाजों के खिलाफ के कार्रवाई करें। इसके अलावा दूसरे राज्य से भी शराब की खेप आती है और गांव टोलों में महुआ मीठा से देसी शराब बनायी जाती है। वैसे धंधेबाजों के खिलाफ एसएचओ व अन्य पुलिस अधिकारी अभियान चलाकर गिरफ्तार करें। बूढ़ी गंडक नदी के किनारे छोटी-छोटी शराब भट्ठियां भी पूर्व में ध्वस्त की जा चुकी हैं। नदी किनारे लगातार अभियान चलाकर शराब भट्ठी की खोज करें। ऐसे धंधेबाज पकड़े जाते हैं तो सख्त कार्रवाई करें। बैठक में एसपी कांतेश कुमार मिश्र, डीएसपी व थानेदार उपस्थित थे।