Lपूर्वी चंपारण में संदिग्ध स्थिति में मौतों का सिलसिला जारी है। रविवार को और 11 लोगों ने दमतोड़ दिया। चार दिनों में मरनेवालों की संख्या 32 हो गई है। रविवार को हुई मौतों में तुरकौलिया में चार, हरसिद्धि में पांच, और सुगौली के दो व्यक्ति शामिल हैं। जिले में अब तक हुई मौतों में तुरकौलिया के 14, सुगौली के सात, हरसिद्धि के सात और पहाड़पुर के चार शामिल हैं। मरनेवालों में अधिकतर युवा हैं। परिजनों का कहना है कि शराब पीने के बाद तबीयत बिगड़ी है । छह शवों का पोस्टमार्टम हो चुका है। सदर अस्पताल में रविवार को 12 बीमार लोगों को भर्ती कराया गया। इनमें से दो को मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है। अभी सदर अस्पताल में 15 लोग भर्ती हैं। निजी नर्सिंग होम में 14 इलाजरत हैं, जिनमें 4 की स्थिति गंभीर है। मरीजों ने धुंधला दिखना, चक्कर आना और पेट दर्द की शिकायत की है। एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने लापरवाही के आरोप में एंटी लीकर टॉस्क फोर्स के दो जमादार व नौ चौकीदारों को निलंबित कर दिया है। तुरकौलिया, पहाड़पुर, हरसिद्धि, सुगौली व रघुनाथपुर के एसएचओ को निलंबित किया गया है। अनुमंडल पुलिस अधिकारी व अंचल निरीक्षक से मामले की जांच कराई गई है।